शराब पीकर स्कूल पहुंचे मास्टर जी! क्लास में की ऐसी हरकत कि जोर-जोर से रोने लगी बच्चियां

Wednesday, Oct 08, 2025-05:12 PM (IST)

डिंडौरी (दीपू ठाकुर) : मध्य प्रदेश के डिंडोरी से एक शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। जहां एक सरकारी स्कूल का शिक्षक शराब के नशे में बच्चों के सामने पहुंच गया। नशे में धुत्त ये शिक्षक न केवल स्कूल आया, बल्कि वहां जमकर हंगामा भी किया। इस घटना से बच्चे सहम गए और कुछ तो डर के मारे रोने भी लगे।”

PunjabKesari

यह घटना डिंडोरी जिले के सरसी गांव की बताई जा रही है। ग्रामीणों के मुताबिक, जब उन्होंने शिक्षक को इस हालत में देखा, तो तुरंत संकुल प्राचार्य को सूचना दी। प्राचार्य मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।”

शिक्षक, जो समाज का मार्गदर्शक होता है, जब खुद ऐसी हरकत करता है, तो सवाल उठता है कि बच्चों को शिक्षा देने का हक उसे कैसे दिया गया? फिलहाल ग्रामीणों की शिकायत पर शिक्षा विभाग ने जांच शुरू कर दी है। लेकिन बड़ी बात यह है कि मासूम बच्चों के सामने गुरु की ये ‘गंदी छवि’ आखिर क्या असर डालेगी। इस घटना से साबित होता है कि शिक्षा के मंदिर में अगर शराबी शिक्षक रहेंगे, तो सबसे बड़ा नुकसान उन बच्चों का होता है जो कल का भविष्य हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News