पति के लिए कानपुर से कटनी पहुंची पत्नी, बोली- कटनी की महिला ने पति को फांस रखा है,अब छोड़ने के मांग रही 2 करोड़

Friday, Oct 24, 2025-10:58 PM (IST)

(कटनी): कटनी से एक संगीन मामला सामने आया है, जहां पर पति-पत्नी और वो की कहानी जटिल स्थिति में पहुंच गई है। दरअसल कानपुर की एक महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति को कटनी की एक महिला ने फांस लिया है और अब उसे छोड़ने के लिए 2 करोड़ रुपये का मांग की जा रही है।

पति को छोड़ने के महिला मांग रही 2 करोड़

पीड़िता महिला का कहना है कि  उनकी शादी सही से चल रही थी लेकिन जब से ये कटनी की ये महिला पति की जिंदगी में आई तब से सारी समस्या पैदा हो गई है। महिला अब पति को छोड़ने के लिए 2 करोड़ की मांग करती है और कहती है कि न तुम इतनी रकम दे पाओगे और न ही पति को ले जा पाओगे। वही पत्नी का कहना है कि उन्हें ये भी पता नहीं है कि उनके पति कहां रह रहे हैं।

3 सालों से पति नहीं लौटा,ये भी पता नहीं कहां है-पीड़ित पत्नी

पीड़ित पत्नी का कहना है कि तीन सालों से  उसका पति उनके पास नहीं लौटा है। कल्पना का ये भी कहना है कि आरोपी महिला रोशनी और उसके परिवार ने उन पर अपने पति से तलाक देने का दबाव भी बनाया था।  वहीं पत्नी कल्पना के ससुर ब्रह्मानंद का कहना है कि आरोपी महिला रोशनी और उसका परिवार ने उनके बेटे को बिल्कुल अपने काबू में रखा है। बेटा  न तो पत्नी से न ही अपने माता-पिता से, या किसी और रिश्तेदार से संपर्क नहीं कर रहे हैं।

कानपुर से कटनी ससुर के साथ पहुंची महिला

PunjabKesari

महिला  कल्पना पाठक अपने ससुराल वालों के साथ कटनी पहुंची है  और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार डेहरिया से पति आशुतोष कुमार मिश्रा को सुरक्षित वापस दिलाने की गुहार लगाई है। लिहाजा एएसपी संतोष कुमार ने महिला की शिकायत पर जांच की बात कही है लेकिन महिला उसके पति से कोई पैसा मांग रही है इस पर कुछ नहीं कहा है। एएसपी का कहना है कि हर दावे और धमकी की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News