क्रिकेट मैच को लेकर दो युवकों में हुआ विवाद, दूसरे युवक पर किया चाकू से हमला, चाकूबाजी के लाइव फूटेज़ आये सामने

9/17/2023 5:17:26 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर के सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र में क्रिकेट खेलने के बात को लेकर दो युवकों में विवाद हो गया। जिसके बाद एक युवक ने दूसरे पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। इस मामले में घायल युवक ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वहीं इस मामले में चाकूबाजी का लाइव वीडियो भी सामने आया है।

PunjabKesari, Indore, controversy, stabbing, crime, Madhya Pradesh, video viral

दरअसल, सेंटर कोतवाली थाने पहुंचकर फरियादी रितेश वर्मा ने शिकायत दर्ज कराई है, कि वह अपने साथियों के साथ उर्दू मैदान पर क्रिकेट खेल रहा था। तभी अचानक वहां शोएब पहुंचा और क्रिकेट खेलने की बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। वहीं दोनों के बीच मामूली बात को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि आरिफ के द्वारा रितेश पर चाकू से हमला कर दिया। जिसके कारण उसके हाथ पर चोट आई है, वहीं घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमे पुलिस ने आरोपी शोएब और साथियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News

Recommended News