TI पति को दूसरी महिला के साथ पत्नी ने रंगरलियां मनाते रंगे हाथों पकड़ा, फिर हुआ ऐसा

Wednesday, Feb 12, 2020-12:52 PM (IST)

धार(गौरव ठाकुर): धार जिले में एक पत्नी ने अपने टीआई पति को किसी दूसरी महिला के साथ रंगरलियां मनाते पकड़ने पर धुनाई कर दी। महिला अपने पति एन के सूर्यवंशी से दूर इंदौर रहती थी जबकि पति बतौर टीआई घार जिले के गंधवानी में पदस्थ था। महिला को किसी से सूचना मिली थी कि उसके पति किसी दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध थे। इसीलिए वह टी आई को बिना सूचना दिए गंधवानी पहुच गई।

PunjabKesari

पति को बिना सूचना दिए पत्नी ने जैसे ही गंधवानी में कमरे का दरवाजा खटखटाया दूसरी महिला के साथ रंगरलियां मना रहा पति इस बात से बेखबर था कि बाहर उसकी पत्नी है ने आधे अधूरे कपड़ों में जैसे ही दरवाजा पत्नी उस पर टूट पड़ी। दोनों की हाथापाई देखकर आस पड़ोस के लोग भी इक्टठा हो गए।

PunjabKesari

घटना की खबर लगते ही मनावर एसडीओपी करणसिंह रावत भी पहुंच गए। उन्होंने बताया कि टीआई की पत्नी का आरोप था कि पति टीआई ने दूसरी शादी कर ली है। इसको लेकर वह इंदौर से गंधवानी पहुंची थी। टीआई सूर्यवंशी को लाइन अटैच किया गया है। अगर पत्नी घसीटने या पीटने की शिकायत करेगी तो इस हिसाब से भी कार्रवाई की जाएगी।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News