ग्वालियर के सत्यम टावर बहुमंजिला इमारत से गिरकर वृद्ध की दर्दनाक मौत
Sunday, Jan 19, 2020-06:30 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन): मध्य प्रदेश में ग्वालियर के सिटी सेंटर इलाके में स्थित सत्यम टावर नामक बहुमंजिला इमारत से गिरकर एक वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई। नगर निगम में वार्ड ऑफिसर रहे राम नरेश राठौर कुछ साल पहले ही नगर निगम से रिटायर हुए थे। वह अपनी पत्नी के साथ अलकापुरी इलाके में स्थित सत्यम टावर की छठवीं मंजिल पर रहते थे।
रविवार सुबह वे अपने फ्लैट की बालकनी से सर्दी के कारण सिर में पहनने वाला टोपा उठाने मुंडेर पर झुके तभी उनका पैर स्लिप हो गया और वे नीचे आ गिरे। नीचे गिरते ही पूर्व नगर निगम के इस अधिकारी की मौत हो गई।
मृतक राठौर पूर्व मंत्री भगवान सिंह यादव के नजदीकी रिश्तेदार थे। घटनास्थल पर राठौर का टोपा भी मिला है राठौर का इकलौता पुत्र दिल्ली में नौकरी करता है। जो पिता के निधन का समाचार सुनते ही ग्वालियर के लिए रवाना हो गया है।