कत्लखाने ले जाए जा रहे गौवंश से भरा ट्रक जब्त, भूसों की बोरी के नीचे छिपाए थे 40 गौवंश, 7 दम घुटने से मृत पाए

Tuesday, Sep 19, 2023-06:18 PM (IST)

बैतूल (विनोद पातरिया): बैतूल में गौवंश तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। यहां  आयशर ट्रक के अंदर ऊपर कैरेड और भूसों की बोरी के नीचे गौवंश भरकर कर तस्करी की जा रही थी। राष्ट्रीय हिंदू सेना ने ट्रक को पकड़कर पुलिस को सौंपा है। ट्रक से 40 गौवंश जब्त किए गए हैं। जिनमें से 7 मृत पाए गए। बताया जा रहा है कि दम घुटने से उनकी मौत हो गई।

PunjabKesari

गौवंश तस्करों ने बड़ी ही चालाकी से डबल पार्टीशन में आयशर ट्रक के अंदर उपर कैरेड और भूसों की बोरी और नीचे गौवंशों को भरकर रखा था। दम घुटने से 7 नग गौवंश की मौत हो गई है। हिंदू सेना के पदाधिकारियों को जब तस्करी की भनक लगी तो उन्होंने ट्रक का 6 किलोमीटर तक पीछा किया, घेराबंदी कर वाहन रोककर तस्करों को पुलिस के हवाले किया, वहीं गौवंश को मां ताप्ती गौ शाला भयावाडी भेजा गया।

PunjabKesari

राष्ट्रीय हिंदू सेना युवा ज़िला अध्यक्ष अनुज राठौर ने बताया कि राष्ट्रीय हिंदु सेना के प्रदेश संयोजक पवन मालवीय को सूचना मिली थी कि लाल कलर के आयशर गाड़ी क्रमांक सीजी-15, डीजेड,3576 में गौवश भरे हुए हैं जो होशंगाबाद होते हुए बैतूल से महाराष्ट्र कत्लखाने जा रही है। सूचना के आधार पर गाड़ी को पकड़ने की योजना भारत भारती के पास बनाई गई। वरिष्ठ सहयोगी संजय दाभडे ने बताया कि गौवंश से भरी गाड़ी को उड़दन पर रोकने का प्रयास किया तो ड्राइवर ने वहां से सरपट भगाया। 6 किलोमीटर पीछा करने के बाद सोनाघाटी कटी पहाड़ी के पास वाहन रोकने में सफलता हासिल हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News