रफ्तार का कहर: पुलिया पर रैलिंग तोड़ता हुआ 20 फीट ऊपर लटका ट्रक

Saturday, Mar 30, 2019-11:04 AM (IST)

मंदसौर: मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर जारी है। चालक अपनी और आमजन की जान की प्रवाह किए बिना कैसे तेज रफ्तार वाहन चलाते है इस बात का अनुमान इससे लगाया जा सकता है कि तेज रफ्तार होने से सीमेंट की रैलिंग को तोड़ता हुआ पुलिया पर लटक गया। हालांकि जानमाल का कोई नुक्सान नहीं हुआ है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, भानपुरा से नीमच की ओर जा रहा ट्रक (आरजे 09-जीई 5047) शुक्रवार सुबह असंतुलित होकर गांधीसागर में डेम एरिया की पुलिया में घुस गया। ट्रक की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि सीमेंट की रैलिंग को तोड़ता हुआ पुलिया पर लटक गया। इससे ट्रक का आधा हिस्सा हवा में और आधा सड़क पर टिका रहा। पुलिया के 20 फीट नीचे पानी भरा हुआ है। गनीमत रही कि ड्राइवर और क्लीनर बिना समय गंवाए बाहर आ गए। गांधीसागर थाना टीआई आरसी गौड़ ने बताया कि ट्रक में राख भरी हुई थी। शामगढ़ औा नीमच से क्रेन बुलाकर ट्रक को सड़क पर लाया गया। करीब एक घंटे तक ट्रक हवा में झूलता रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Related News