khargone crime news: 47 सौ के नकली नोटों के साथ दो गिरफ्तार, सरगना की तलाश में जुटी पुलिस
Wednesday, Apr 06, 2022-06:36 PM (IST)

खरगोन: बस स्टैंड पर नकली नोट (fake note) चलाते हुए दो आरोपियों (two accused arrested) को पुलिस ने हिरासत में लिया है। कोतवाली पुलिस (kotwali police) ने आरोपियों के पास से 200 रूपये के 23 और 100 रूपये का एक नकली नोट भी जब्त किया है। आरोपी से पूछताछ कर पुलिस नोट छापने वाले सरगना की तलाश में जुटी है। पुलिस को आशंका है कि आरोपियों के तार किसी बड़े गिरोह या बडे नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं। पुलिस आरोपियों की रिमांड लेकर उनसे से पूछताछ कर रही है।
47 सौ रूपये के नकली नोटों के साथ दो गिरफ्तार
एसडीओपी रोहित आलावा (SDOP Rohit alawa) ने मीडिया को बताया कि खरगोन शहर के भोकले नगर निवासी रविन्द्र सिंह बुन्देला और टवडी चौक निवासी अमित पटेल बस स्टैंड पर नकली नोट खपा रहे थे। कोतवाली पुलिस (kotwali police) ने मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर 47 सौ रूपये के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अब दोनों आरोपियों की रिमांड लेकर नकली नोट छापने वाले सरगना की तलाश कर रही है। पुलिस को आशंका है कि पकड़े गये आरोपियों के तार नकली नोट छापने वाले किसी गिरोह या नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं।