लाखों के MDMA ड्रग्स के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

Wednesday, Sep 07, 2022-05:22 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर क्राइम ब्रांच ने ऑपरेशन प्रहार के तहत एडीएमए ड्रग्स की तस्करी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से 130 ग्राम एमडीएम ड्रग्स की बरामद है। ड्रग्स की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 13 लाख रूपए बताई जा रही है।  फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर  रही है। 

PunjabKesari

दरअसल इंदौर पुलिस ने मादक पदार्थो की तस्करी को रोकने के लिए  ऑपरेशन प्रहार चला रखा है और इसी के तहत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक ड्रग्स की तस्करी करने इंदौर के चन्दन नगर क्षेत्र में आए हुए हैं। सूचना पर पुलिस ने दो टीमें बनाकर मौके पर घेराबंदी की तो दोनों युवक पुलिस टीम को चकमा देकर भाग गए। उसके बाद पुलिस ने उन्हें आगे घेराबंदी कर पकड़ा और तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 130 ग्राम एमडीएम ड्रग्स मिली, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 13 लाख रूपए बताई जा रही है। दोनों आरोपी राजस्थान से मध्य प्रदेश की सीमा पार करते हुए इंदौर ड्रग्स सप्लाई करने पहुंचे थे। फिलहाल पुलिस अब दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि ड्रग्स कहां से लाये थे और इंदौर में किसको सप्लाई करना था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News