शिकार की ताक में बैठे 2 भाई गिरफ्तार, जंगली जानवरों के अवशेष हुए बरामद

2/11/2019 4:53:28 PM

खरगोन: जिले में जंगली जानवरों के शिकार की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। ताजा मामला जिले के बिस्टान रेंज में भुलवानिया से लगे केली अंबा क्षेत्र का है। जहां वन टीम ने सर्चिंग अभियान के दौरान दो शिकारियों को पकड़ा है। उनसे बाघ की पूछ, सियार सिंगी व जंगली सूअर के बाल मिले हैं।
के
PunjabKesari

जानकारी के अनुसार पांच दिन में वन्य प्राणी शिकार का यह दूसरा मामला सामने आया है। पूछताछ कर दो भाइयों पर कार्रवाई की। 19 वर्षिय हमीरनाथ पिता सुल्तान नाथ निवासी गोगावां बड़े भाई 30 वर्षिय रतनलाल पिता सुल्तान नाथ के साथ भुलवानिया में डेरा डाल रखे थे। रविवार को आरोपियों को खरगोन में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी दीनानाथ वाडिवा की कोर्ट में पेश किया गया। उन्हें 14 दिन के लिए वन विभाग की कस्टडी में भेज दिया गया है। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News