Dog Wedding Sagar: दूल्हा बनेगा कुत्ता! लोगों ने उठाया कुत्ते और उसके साथी को एक करने का बीड़ा

Sunday, Feb 26, 2023-01:50 PM (IST)

सागर (देवेंद्र कश्यप): आपने शादियां तो कई देखी होगी, लेकिन आज आपको ऐसी शादी समारोह दिखा रहे है कि आप भी कहेंगे कि सुरखी विधानसभा के राजा बिलहरा के लोगो का दिल कितना बड़ा है। जी हां हम बात कर रहे हैं बिलहरा की अनोखी शादी की, जो एक पालतू कुत्ते और कुतिया की शादी होने जा रही है। हालांकि अभी सिर्फ मंगनी हुई है। शादी नवदुर्गा की दोज पर होगी, जिसकी तैयारी भी चल रही है। 

कुत्ते के भागने के डर से कराई मगनी

हल्दी से लेकर प्रीतिभोज बारातियों का स्वागत भी होगा। इस अनोखी शादी के कार्ड भी छपवाए जा रहे हैं। इस शादी में मन्दे यादव वधु पक्ष की और है और वर पक्ष हलीम हल्लू खान है। इस शादी में मोहल्ले वाले ओर दोनों परिवार को जिम्मेदारी सौंपी गई है। हलीम हल्लू खान ने बताया कि हम लोगों को डर था कि ये दोनों भाग ना जाए, वही अरमान खान ने बताया कि मेरा कुत्ता घर नहीं आता था। वहीं ज्यादातर रहता था, इसी वजह से दोनों की शादी करवाई जा रही है। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News