शिवपुरी में स्वास्थ्य विभाग की वैन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दो भाई सहित भतीजे की दर्दनाक मौत

Wednesday, Aug 07, 2024-01:21 PM (IST)

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है, सिंहनिवास गांव के पास स्वास्थ्य विभाग की वैन ने बाइक सवारों में टक्कर मार दी। इस घटना में दो भाई सहित भतीजे की दर्दनाक मौत हो गई है, वैन का चालक मौके से भाग गया सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया यहां पर डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार लाल जाटव और उनका भाई जावेद और जावेद का बेटा कमर सिंह बाइक से कहीं जा रहे थे। इस दौरान सिंहनिवास गांव के पास एक तेज रफ्तार वैन ने उनको टक्कर मार दी। इस घटना के बाद वैन का ड्राइवर मौके से भाग गया घायल सड़क पर ही काफी देर तक पड़े रहे इसके बाद सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।

PunjabKesari बताया जा रहा है की बाइक में टक्कर मारने वाली वैन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से वैक्सीन सप्लाई का काम करती है। फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है और वैन चालक की भी तलाश में पुलिस जुट गई है शवों को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News