''रानी कमलापति का अपमान करने वाले नेता प्रतिपक्ष गोंड समाज से मांगे माफी'': VD शर्मा

Sunday, Apr 16, 2023-04:22 PM (IST)

भोपाल (प्रतुल पाराशर): बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह (Dr Govind Singh) के एक बयान पर कड़ी आपत्ति की है। उन्होंने कहा कि कल जिस प्रकार से रानी कमलापति (Rani Kamlapati) के बारे में जिन शब्दों का उल्लेख किया है, ये केवल रानी कमलापति नहीं बल्कि गोंड साम्राज्य की अंतिम हिंदू शासक जिन्होंने लगातार इस भोपाल के लिए जिन्होंने संघर्ष किया, उनका मात्र अपमान नहीं पूरे आदिवासी गोंड समाज (adivasi gond samaj) का अपमान है। आदिवासी समाज की उस महान व्यक्तित्व ने जो इस देश के लिए काम किया है, उनका अपमान करने का काम कांग्रेस (congress) ने किया है।  

नेता प्रतिपक्ष के बयान से सहमत है कमलनाथ: वीडी शर्मा  

जिस प्रकार से आजादी के 75 सालों के राजनीतिक इतिहास मे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देश की पहली महिला राष्ट्रपति जो जनजाति समाज की बहन द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) को जब इस देश का राष्ट्रपति बनाया तब भी अधीर रंजन, जो संसद के अंदर कांग्रेस के नेता हैं, उन्होंने भी 'आदिवासी समाज की बहन महामहिम राष्ट्रपति का अपमान' करने का काम भी इस देश के अंदर कांग्रेस के नेतृत्व ने किया है, दुर्भाग्य है। मैं पूछना चाहता हूं क्या सोनिया गांधी जी, कांग्रेस का नेतृत्व कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मध्यप्रदेश के अंदर कमलनाथ जी जो कांग्रेस के अध्यक्ष हैं, पूर्व मुख्यमंत्री हैं कमलनाथ (kamal nath) आप बताइए क्या आप नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के इस बयान से सहमत हैं। अगर सहमत नहीं है तो आदिवासी समाज गौंड सम्प्रदाय से आपको माफी मांगनी चाहिए। 

'आदिवासियों की विरोधी है कांग्रेस': बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

'गोविन्द सिंह' जैसे लोग जिन्होंने इतना घोर अपमान किया है और एक कांग्रेस का हमेशा से चल रहा है। हमेशा से ही यही कैरेक्टर कांग्रेस का यही रहा है। आदिवासी विरोधी कांग्रेस, महिला विरोधी कांग्रेस, क्रांतिकारी विरोधी कांग्रेस जिन्होंने लगातार इस देश के लिए काम किया है, उन क्रांतिकारियों का बलिदानियों का अपमान करने का भी लगातार कांग्रेस काम कर रही है, फूट डालो, राज़ करो! बाबासाहेब अंबेडकर की (Ambedkar Jayanti 2023) जयंती के कार्यक्रम में आप इन बातों का उल्लेख कर रहे हैं। आदिवासी समाज की गोंड साम्राज्य के अंतिम हिंदू शासक का अपमान कर रहे हैं और आप कह रहे हैं कि बीजेपी राजा महाराजाओं की तरफ जा रही है। मैं पूछना चाहता हूं कि गोविंद सिंह कांग्रेस तो एक परिवार में सिमटकर के रह गई है और आप भी उस परिवार के दरबारी है! 

'रानी कमलापति के नाम पर रेलवे स्टेशन का नाम रखकर लौटाया सम्मान'

भाजपा की सरकार ने हमारे मुख्यमंत्री जी ने हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने गोंड़ साम्राज्य की अंतिम हिंदू शासक को जो सम्मान और आदिवासी समाज का सम्मान करने का काम किया है। भारत के सबसे आधुनिक रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति के नाम पर करके उन्हें सम्मान देने का काम किया, यह वास्तव में हम सब लोगों के लिए बहुत सौभाग्य का विषय था और आदिवासी गोंड रानी कमलापति के इस बलिदान को आज नई पीढ़ी से अवगत कराने का जो प्रयास किया है, जो कांग्रेस को रास नहीं आता, उनके बलिदानों का अपमान करते आ रहे हैं, उपहास बना करके ठहाके लगाते हैं! 

गोंड समाज से माफी मांगे गोविंद सिंह 

वीडी शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी, नेता प्रतिपक्ष के बेहूदा टिप्पणी की घोर विरोध करती है। पूरे मध्य प्रदेश के अंदर आज भारतीय जनता पार्टी का अनुसूचित जनजाति मोर्चा इसका कड़ा विरोध और प्रतिकार करेगा। रानी कमलापति जी के बारे में जो शब्द कहे उनके लिए इस प्रदेश से और देश से आदिवासी समाज से गोंड समाज से माफी मांगनी चाहिए। भारतीय जनता पार्टी इसकी कड़ी आलोचना करती है, इसका कड़ा विरोध करती है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News