नाबालिग बच्चों का शराब पीने का वीडियो वायरल, लोगों का भड़का गुस्सा...
Tuesday, Jun 27, 2023-05:07 PM (IST)

छतरपुर(राजेश चौरसिया): छतरपुर जिले के लवकुशनगर क्षेत्र में छोटे बच्चों के शराब पीने का मामला सामने आया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बच्चों का वीडियो वायरल होने के बाद से आम लोगों की प्रतिक्रियाओं में जमकर रोष व्याप्त है।
वीडियो में दिख रहे इन बच्चों की उम्र करीब 12 से 15 वर्ष बताई जा रही है। यह बच्चे कोल्ड ड्रिंक (माजा) में मिलाकर शनि कपंनी की शराब को पी रहे हैं। जब से वीडियो वारयल हुआ है तब से नगर के लोगो में शराब के दुकानदारों और परिजनों के खिलाफ गुस्सा भी फूट रहा है।
वायरल वीडियो के अनुसार बच्चों ने बताया कि चंदला रोड स्थित शराब ठेका से शराब ली है। इससे कहीं न कहीं शराब दुकानदार दोषी है। जबकि नाबालिगों को शराब देना चाहिए। नगर में युवा लगातार नशे की ओर दौडे चले जा रहे है इस ओर न तो प्रशासन अपनी भूमिका निभा रहा और नहीं परिजन बच्चों की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। बता दें कि नगर के युवा बीड़ी, सिगरेट, गांजा, नशे की गोलियां सहित शराब का सेवन कर रहे हैं। यहां इस ओर प्रशासन सहित अभिभावक लापरवाह और निष्क्रिय है।