शिक्षक दिवस पर ग्रामीण ने टीचर का सिर फोड़ा, जानिए क्या है पूरा मामला..
Friday, Sep 06, 2024-12:08 PM (IST)
बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में शिक्षक दिवस पर एक शिक्षक स्कूल लेट पहुंचे तो ग्रामीण ने उनकी पिटाई कर दी, शिक्षक के सिर में गंभीर चोट आई है हमलावर ने शिक्षक को जान से मारने की भी धमकी दी है यह घटना डाबरी की है। डाबरी के मिडिल स्कूल का शिक्षक रमेश जब स्कूल पहुंचा तो गांव के प्रताप ने उस पर पत्थर से हमला कर दिया बताया जा रहा है कि ग्रामीण शिक्षक के लेट आने पर नाराज था।
शिक्षक ने ग्रामीण को काफी समझाया के रास्ते में कीचड़ की वजह से वह लेट हुआ है, लेकिन प्रताप मानने के लिए तैयार नहीं था और शिक्षक का सिर फोड़ दिया। ग्रामीण ने स्कूल परिसर में स्टाफ से भी अभद्रता की है, इस घटना की बिजादेही पुलिस से शिक्षक ने शिकायत की उसके बाद शिक्षक का शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया।