लॉकडाउन में पुलिसकर्मी की वायरल तस्वीरें, जमीन पर बैठकर खाया खाना

4/15/2020 4:58:39 PM

छिंदवाड़ा(साहुल सिंह): अक्सर जनता का पुलिस के प्रति अपना एक अलग नज़रिया होता है, ज़्यादातर लोग पुलिस को तेजतर्रार के साथ साथ पैसे कमाने वाले वर्दीधारी भी समझते है , लेकिन लॉकडाउन के चलते पुलिस का एक अलग ही अंदाज सामने आया है। जहां छिंदवाड़ा जिले के दमुआ थाना प्रभारी सुमेर सिंह जगेत की एक तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें थाना प्रभारी जमीन पर बैठकर ग्रामीणों के साथ रोटी और भटे का भरता खा रहे है यह भोजन ग्रामीणों ने अपने घर से बनाकर इन दोरोगा टीम को दिए और सब मिलकर खा रहे हैं।

PunjabKesari

दरअसल 3 दिन पहले एक एटीएम लूट की घटना के मामले में विवेचना के दौरान यह टी.आई अपनी टीम के साथ दमुआ के कोयलामडी के जंगल मे आरोपी की तलाश निकले थे, इस बीच गांव के लोगों की पेशकश पर थाना प्रभारी और उनकी टीम नीचे बैठकर ग्रामिणों द्वारा बनाए खाने को बड़े मजे से खाते हुए दिख रहे हैं, यह फ़ोटो इन दोनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जब इस मामले में दमुआ थाना प्रभारी सुमेर सिंह जगेत का कहना है कि ग्रामीणों ने अपने घर का बना हुआ खाना लाया और साथ मे बैठकर उनके साथ खाया। यह पल मेरे लिये बहुत खास पलो में एक है जो मुझे हमेशा याद रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News