दमोह SP पर गिरी गाज, विवेक सिंह होंगे नए कप्तान

Wednesday, Mar 27, 2019-05:55 PM (IST)

दमोह: जिले में लगातार बिगड़ रही अर्थव्यस्था के मद्देनजर जिले के एसपी आरएस बेलवंशी को चुनाव आयोग के निर्देश पर मंगलवार को उनका तबादला कर दिया गया। उनकी जगह अब जिले की कमान विवेक सिंह संभालेगें। बेलवंशी अब सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय के पद पर भोपाल में सेवाएं देंगे।

PunjabKesari

दरअसल, जिले में बीते दस दिनों में सात मौतें होने से जिले में कानून व्यवस्था बिगड़ गई। जिसको लेकर एसपी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे थे। कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड 15 मार्च को हुआ था। हत्या का आरोप पथारिया से बसपा विधायक रामबाई के पति और देवर पर है। लेकिन लंबे समय तक विधायक पति और देवर के फरार होने और पुलिस की पकड़ से दूर होने के चलते आखिर कार एसपी का तबादला कर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Related News