महाकाल मंदिर परिसर में भरभराकर गिरी दीवार, बड़ा हादसा टला

Friday, Jul 07, 2023-12:27 PM (IST)

उज्जैन (विशाल सिंह): विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर परिसर में बड़ा हादसा होते होते टल गया। जहां निर्माणाधीन दीवार भरभराकर गिर गई। गनिमत रही कि घटना के दौरान वहां कोई भी मौजूद नहीं था नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता था।

PunjabKesari

दरअसल, महाकाल मंदिर में विस्तारीकरण का द्वितीय चरण का कार्य चल रहा है। इसी दौरान सुबह दीवार अचानक गिर गई यह दीवार कोटी तीर्थ कुंड के पास नैवेध कक्ष से लगी हुई बताई जा रही है। नैवेध कक्ष में बाबा महाकाल के लिए भोग प्रसादी बनाया जाता है। यहां बाबा महाकाल को अलग-अलग आरतियों में अलग-अलग प्रकार का भोग लगाया जाता है। यह भोग मंदिर समिति के कर्मचारी ही बनाते हैं। घटना के वक्त मौके पर कोई नहीं था वरना जन हानि हो सकती थी।

PunjabKesari

खास बात तो यह है कि सावन महा चल रहा है। ऐसे में देश के कोने कोने से भक्त बाबा महाकाल के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की अधिक संख्या के बीच ऐसा हादसा होना प्रशासन की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News