बाइक पर परीक्षा देने जा रहे छात्र को ट्रैफिक पुलिस ने रोका तो खंभे पर चढ़ा ! देखिए फिर क्या हुआ...
Saturday, Mar 08, 2025-06:40 PM (IST)
सिंगरौली (अंबुज तिवारी) : सिंगरौली में यातायात पुलिस ने बाइक से परीक्षा देने जा रहे एक छात्र को रोका तो छात्र यातायात थाने के सामने लगे पोल पर चढ़ गया। यह देखकर यातायात पुलिसवालों के हाथ पांव फूल गए और वे लोग छात्र को उतरने के लिए बोलते रहे लेकिन छात्र पोल से नीचे उतरने को तैयार नहीं था।
छात्र का नाम ओमप्रकाश है और वह बाइक से अपने छोटे भाई को बैठाकर परीक्षा देने विद्यालय जा रहा था। जहां चेकिंग कर रही यातायात पुलिस ने छात्र को रोक लिया। इसी बात से नाराज छात्र पोल पर चढ़ गया। हालांकि काफी बोलने समझाने के बाद छात्र पोल से नीचे उतर गया। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।