इंदौर सराफा बाजार में महिला का हंगामा: दुकान में की तोड़फोड़, पुलिसकर्मी के हाथ पर काटा

Monday, Oct 13, 2025-11:31 AM (IST)

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में सराफा बाजार की रात रविवार को तब हंगामे में बदल गई जब प्रीति शर्मा नामक महिला ने अचानक दुकानदार और पुलिसकर्मियों से भिड़ंत शुरू कर दी। सूत्रों के मुताबिक, महिला ने बड़ी अनियमितता दिखाते हुए अनिल ज्वेलर्स के कांच को तोड़ दिया और भीड़ में अफरा-तफरी मचा दी। बीच-बचाव में आई महिला पुलिसकर्मी सुनीता राठौर तक पर उसने हमला कर दिया और हाथ पर काट लिया।

व्यापारी सुमित जैन की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट, तोड़फोड़ और हंगामे के मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला ने बार-बार कहा, “भोपाल पुलिस को बुलाओ।” पुलिस अब अवैध वसूली की भी जांच करेगी।

सुमित ने तत्काल महिला पुलिसकर्मी को बुलाया था, जिसके बाद प्रीति ने महिला पुलिसकर्मी को दुकान से बाहर निकालने का भी प्रयास किया और उनके हाथ पर काट लिया। पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News