विदिशा की सड़कों पर नजर आए यमदूत, बिना मास्क लगाए पूर्व BJP विधायक को यमराज ने पकड़ा

Monday, May 04, 2020-07:11 PM (IST)

विदिशा: मध्यप्रदेश के विदिशा शहर में अचानक ही मुख्य चौराहों और मुख्य सड़कों पर यमराज, चित्रगुप्त और यमदूत नजर आए। उनके साथ कोरोना वायरस नाम का राक्षस भी मौजूद था। इस बीच जैसे ही यमराज ने कोरोना राक्षष को आज्ञा दी, तो वह बिना मास्क लगाए लोगों के पीछे दौड़ने लगा। इस बीच मौके पर मौजूद समाजिक कार्यकर्ता भी उन लोगों को मास्क पहनाते नजर आए। इस दौरान यहां बड़ी बात ये थी कि बिना मास्क लगाए घूम रहे पूर्व बीजेपी विधायक भी यमराज की पकड़ में आ गए।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Vidisha, BJP MLA, Lockdown, Corona, Yamraj

इस बीच घरों से बाहर बे-वजह घूम रहे लोगों को भी यमराज ने पकड़ा और अपने साथ ले गए। बता दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते कुछ लोग नुक्कड़ नाटक कर प्रस्तुति दे रहे थे। इस बीच माधवगंज चौक पर पूर्व बीजेपी विधायक कल्याण सिंह भी यमराज की पकड़ में आ गए। कलाकारों ने उन्हें भी मास्क लगाने का आग्रह किया तो रुमाल बांधकर वहां से चले गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News