इंदौर की दो अवैध इमारतों पर चला पीला पंजा

7/24/2019 3:04:31 PM

इंदौर: अवैध निर्माण के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को निगम की टीम ने सर्वानंद नगर में दो निर्माणाधीन अवैध हॉस्टल पर नगर निगम का पंजा चला। इन अवैध निर्माणों को हटाने के लिए पिछले दिनों निगमायुक्त आशीष सिंह ने निर्देश दिए थे। कार्रवाई से पहले इलाके की बिजली सप्‍लाई बंद कर दी गई फिर निगम की जेसीबी ने इमारत की दीवारों को तोड़ना शुरू कर दिया।

PunjabKesari

सर्वानंद नगर में 37-डी प्लॉट पर दीपक जगवानी और 4-सी पर आशा भाटिया ने अवैध रूप से इमारत बना ली थी। निगम ने पहले इन्हें 18 जुलाई को तोड़ने की योजना बनाई थी लेकिन उस दिन कार्रवाई टल गई थी। इसके अलावा निगम ने 20 जुलाई को ब्रह्मपुरी में श्याम खत्री के अवैध निर्माणाधीन हॉस्टल को भी तोड़ने की योजना बनाई थी।

 PunjabKesari       

इन लोगों का कहना था कि जब पूरी कॉलोनी ही अवैध है तो सिर्फ हमारे मकान ही क्यों तोड़े जा रहे है। इसके साथ ही इनका यह भी कहना था कि हमारे यहां कोई अवैध होस्टल का संचालन भी नहीं किया जा रहा है, कॉलोनी में कई अवैध होस्टलों का संचालन किया जा रहा है निगम पहले उन पर कार्रवाई करे। रहवासियों के विरोध को देखते हुए मौके पर मौजूद पुलिस बल ने हल्का बल प्रयोग किया और निगम ने मकानों को तोड़ने की कार्रवाई प्रारंभ की।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News