नीमच में युवक ने युवती को मारे चाकू, एक के बाद एक किए 7 वार, बोला प्यार में धोखा देती है

Wednesday, Jul 31, 2024-06:44 PM (IST)

नीमच। (शाहरूख मिर्ज़ा): शहर के केंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने आने वाले गांधी वाटिका के बाहर एक 19 वर्षीय युवती के साथ चाकूबाजी की घटना घटित हुई है, जिस में एक युवक ने युवती पर चाकू से करीब 5 से 7 वार किए है। घटना की सूचना पर केंट पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवती को जिला अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती की उम्र 19 वर्ष निवासी सेफी मोहल्ला बोहरा गली बताया जा रहा है।

जानकारी में सामने आया है कि चाकू मारने वाले युवक का नाम कुलदीप है जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया है चाकूबाजी की घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिस में युवक यह कहता दिखाई दे रहा है कि प्यार करती है और धोखा भी देती है, इसने मुझे छोड़ा है। उक्त मामले में केंट पुलिस ने आगे की कार्रवाई प्रारम्भ की है। 

PunjabKesariबताया जा रहा है कि युवक और युवती के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी। इसी बीच कुलदीप ने चाकू निकाला और हमला कर दिया युवती की चीख सुनकर मौके पर भीड़ लग गई, कुलदीप ने लोगों के सामने चिल्लाते हुए कहा कि प्यार करके धोखा देती है यह लड़कियां पैसा खाती हैं, तुमने मुझे छोड़ा कितने बॉयफ्रेंड है तेरे फिर भाग गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News