अनूपपुर में युवक की करंट लगने से हुई मौत, परिजनों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर किया चक्का जाम

Wednesday, Aug 28, 2024-05:32 PM (IST)

अनूपपुर। ( प्रकाश तिवारी ): मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में कोतमा थाना क्षेत्र में आने वाले बुढानपुर ग्राम में एक युवक की 27 अगस्त को करंट लगने से मौत हो गई। युवक का नाम विजय था, घटना का कारण नाली का पानी घर में घुसने और उससे करंट फैलना बताया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच, सचिव की लापरवाही के कारण नाली का पानी एक जगह इकट्ठा हो गया, जिससे यह पानी मृतक के घर के अंदर चला गया था।

PunjabKesariमृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर चक्का जाम किया। वह सरपंच, सचिव और ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। तहसीलदार कोतमा के हस्तक्षेप के बाद स्थिति को शांत किया गया। तहसीलदार ने न्याय संगत कार्रवाई का आश्वासन दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News