इंदौर में 1 लाख के अवैध पटाखों के साथ युवक गिरफ्तार, बेचने के लिए गोदाम में कर रखे थे जमा

Saturday, Oct 22, 2022-03:57 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): मुरैना में हुए पटाखा अग्निकांड के बाद अब पुलिस सख्त नजर आ रही है। जहां छतरीपुरा थाना पुलिस ने रेवासी क्षेत्र में मौजूद पटाखा गोदाम पर छापा मार कार्यवाही की जहां बिना अनुमति बड़ी मात्रा में पटाखे एकत्रित कर रखे थे। पुलिस ने मौके से संचालक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए पटाखों की कीमत 1 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।

PunjabKesari

दरअसल, छतरीपुरा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र में बड़ी मात्रा में एक गोदाम में पटाखे का भंडारण किया गया है। सूचना पर छापामार कार्यवाही कर पुलिस ने गोदाम पर लगभग एक लाख रुपए से अधिक का माल बरामद किया है।

PunjabKesari

वही संचालक द्वारा गोदाम के लाइसेंस मांगने पर पुलिस को लाइसेंस प्राप्त नहीं हुआ। पता चला कि बिना लाइसेंस अवैध रूप से पटाखों के गोदाम में भंडारण किया गया था। जहां पुलिस ने संचालक नंदू और नितिन राठौर को गिरफ्तार कर विस्फोटक अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News