छात्रा ने लिखा, प्रिंसिपल प्राइवेट पार्ट को टच करते हैं, ब्लैकमेल करते हैं, जी कर क्या करूंगी.. फिर कर लिया सुसाइड
Tuesday, Nov 25, 2025-07:48 PM (IST)
जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में एक 15 वर्षीय कक्षा 9वीं की छात्रा ने स्कूल हॉस्टल के स्टडी रूम में साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना 23 नवंबर 2025 को शाम 5 से 6 बजे के बीच हुई। पुलिस को छात्रा की जेब से दो पन्नों का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने स्कूल के प्रिंसिपल कुलदीप टोप्पो (46) पर गंभीर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं।
सुसाइड नोट में छात्रा ने लिखा है कि प्रिंसिपल कुलदीप टोप्पो उसके साथ-साथ हॉस्टल की अन्य लड़कियों के साथ भी गलत हरकतें करता था। कमर पकड़ना, प्राइवेट पार्ट्स छूना और ब्लैकमेल करना जैसे आरोप नोट में विस्तार से दर्ज हैं। छात्रा ने लिखा, “जिस दुनिया में लड़कियों की इज्जत नहीं, उस दुनिया में जीकर क्या करूंगी।” उसने अपनी सहेलियों से अपील की है कि उसके साथ हुई घटना को छिपाएं नहीं और सभी को रो-रोकर बताएं। पुलिस जांच में कई अन्य छात्राओं ने भी प्रिंसिपल की गंदी हरकतों की पुष्टि की है। छात्राओं ने बताया कि घटना वाले दिन जब मृतका कक्षा में झाड़ू लगा रही थी, तब प्रिंसिपल ने गलत नियत से उसकी कमर छू ली थी। इसके बाद वह रोते हुए सहेलियों के पास गई और डर के मारे सब कुछ बताया। प्रिंसिपल ने उसे घरवालों से शिकायत करने पर स्कूल से निकालने और मां को बदनाम करने की धमकी दी थी।
घटना की सूचना सबसे पहले उसी स्कूल की एक अन्य छात्रा ने प्रिंसिपल कुलदीप टोप्पो को दी। प्रिंसिपल ने ही शव को पंखे से उतारकर बगीचा शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया और छात्रा की जेब से सुसाइड नोट बरामद किया। परिजनों व गवाहों ने हस्तलिपि की पुष्टि की। मामले में बगीचा पुलिस ने प्रिंसिपल कुलदीप टोप्पो के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 74, 108, जेजे एक्ट की धारा 75 तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 8 के तहत प्रकरण दर्ज किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि स्कूल की अन्य छात्राओं और प्रबंधन के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सरस्वती हायर सेकेंड्री स्कूल के परिसर में संचालित हॉस्टल का संचालन अवैध था।स्कूल का संचालन ग्रामीण शिक्षा समिति कर रही थी, जिसके अध्यक्ष इलियास कुजूर हैं। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।

