Class 2 की छात्रा से 100 उठक-बैठक कराने वाली टीचर नौकरी से बर्खास्त, FIR भी दर्ज, बच्ची अस्पताल में भर्ती

Tuesday, Sep 09, 2025-01:58 PM (IST)

सरगुजा: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के प्रतापगढ़ स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में आठ साल की बच्ची से अमानवीय व्यवहार करने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। दूसरी क्लास की छात्रा की पिटाई करने और उसे 100 बार उठक-बैठक करने को मजबूर करने वाली महिला शिक्षिका को स्कूल प्रबंधन ने नौकरी से बर्खास्त कर दिया है।

जिला कलेक्टर और शिक्षा अधिकारियों की सिफारिश पर पुलिस ने शिक्षिका के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और किशोर न्याय अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि बच्ची की पैर की मांसपेशियों में गंभीर चोट आई है। उसे बेहतर इलाज के लिए एम्स रायपुर रेफर किया गया है। सरगुजा एसपी राजेश अग्रवाल ने कहा कि शिक्षिका पर केस दर्ज हो चुका है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।

बच्ची का दर्दनाक अनुभव
सीतापुर के गुतुरमा गांव की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि पिछले बुधवार को जब वह शौचालय जा रही थी, तभी शिक्षिका ने उसे रोककर डंडे से दो बार मारा। इसके बाद उसे कक्षा में बुलाकर 100 बार उठक-बैठक करने की सजा दी। बच्ची ने बताया कि उठक-बैठक करने के तुरंत बाद उसे पैरों में तेज दर्द हुआ और वह गिर पड़ी। अब वह खड़ी भी नहीं हो पा रही है।

परिजनों का आरोप
परिवार का कहना है कि शिकायत के बाद भी स्कूल प्रबंधन ने घटना से इनकार किया। यहां तक कि कुछ बच्चों को खड़ा कर उनसे कहलवाया गया कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई। मजबूर होकर परिजन एसपी ऑफिस पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई। पुलिस और जिला प्रशासन का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News