भूख या बीमारी? MP में 28 साल की महिला रोज खा जाती है 60-70 रोटियां, फिर भी रहती है कमजोर

Thursday, Sep 11, 2025-02:51 PM (IST)

राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के सुठालिया क्षेत्र के नेवज गांव में रहने वाली 28 वर्षीय मंजू सौंधिया इन दिनों एक बेहद अनोखी बीमारी से जूझ रही है। हैरानी की बात यह है कि सुबह से रात तक वह 60 से 70 रोटियां खा लेती है, लेकिन इसके बावजूद भी कमजोरी महसूस करती है। यह अजीब आदत न केवल उसके स्वास्थ्य पर असर डाल रही है, बल्कि मायके और ससुराल दोनों परिवारों को चिंता में डाल चुकी है।

हर समय खाने की इच्छा

करीब तीन साल पहले तक मंजू बिल्कुल स्वस्थ थी। लेकिन अचानक उसे यह परेशानी शुरू हुई कि उसे बार-बार भूख लगने लगी। अब हालत यह है कि वह कुछ समय बाद फिर से रोटियां खाने बैठ जाती है और पानी पीकर दोबारा खाने लगती है। पहले घर के सारे कामकाज करने वाली मंजू अब लगातार इस बीमारी से परेशान है।

PunjabKesariडॉक्टर की राय

राजगढ़ की चिकित्सक डॉ. कोमल दांगी ने बताया कि मंजू को यह परेशानी "साइकियाट्रिक डिसऑर्डर" के कारण है। इस रोग में मरीज को लगता है कि उसने पर्याप्त भोजन नहीं किया। मन को शांत करने के लिए वह बार-बार खाने लगता है। छह महीने पहले मंजू को इलाज के लिए भर्ती किया गया था। उस समय घबराहट और कमजोरी की शिकायत थी। इलाज के दौरान मल्टीविटामिन दी गईं, लेकिन दवाएं लेने से उसे अन्य दिक्कतें होने लगीं।

परिवार की मुश्किलें

मंजू के पति राधेश्याम और उसके मायकेवालों ने इंदौर, भोपाल, कोटा, झालावाड़ और ब्यावरा तक इलाज करवाया। परिजनों के अनुसार पहले मंजू को टाइफाइड हुआ था, लेकिन वह ठीक हो गई थी। इसके बाद यह अजीब बीमारी लग गई। कभी वह 20-30 तो कभी 60 से ज्यादा रोटियां खा लेती है। लगातार इलाज कराने से परिवार की आर्थिक हालत बिगड़ चुकी है और सरकारी मदद भी अब तक नहीं मिल पाई है।

बच्चों से दूरी

मंजू की एक 6 साल की बेटी और 4 साल का बेटा है। बीमारी की वजह से वह कभी मायके तो कभी ससुराल में रहती है। बच्चे ससुराल में रहते हैं और मां को इस हालत में देखकर दोनों परिवार परेशान हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News