ABVP छात्रों की शर्मनाक करतूत, कॉलेज छात्राओं का कपड़े बदलने का VIDEO बनाया, CCTV ने खोल दी पोल
Wednesday, Oct 15, 2025-05:08 PM (IST)

मंदसौर: मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के भानपुरा स्थित सरकारी कॉलेज में मंगलवार को युवा उत्सव के दौरान शर्मनाक घटना सामने आई। छात्राओं के कपड़े बदलते समय चार छात्रों ने मोबाइल से फोटो और वीडियो बना लिए। छात्राओं ने घटना की जानकारी मिलने पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. प्रीति पंचोली को शिकायत की। प्राचार्य ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीसीटीवी फुटेज जांचने के निर्देश दिए। फुटेज में चारों छात्र संदिग्ध हरकत करते नजर आए।
इसके बाद डॉ. पंचोली ने चारों छात्रों के खिलाफ भानपुरा पुलिस को लिखित शिकायत दी। पुलिस ने मामले में ABVP के तीन छात्रों को गिरफ्तार किया। फरार चौथे आरोपी की तलाश जारी है। गिरफ्तार किए गए छात्रों के नाम उमेश, अजय और हिमांशु हैं।
तीनों को न्यायालय में पेश कर बाउंड ओवर करके उपजेल गरोठ भेजा गया। थाना प्रभारी रमेशचंद डांगी ने बताया कि यदि यह वीडियो या फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता, तो छात्राओं की निजी जिंदगी पर गंभीर असर पड़ सकता था। मामले की जांच अभी जारी है। ABVP जिला संयोजक चंद्रराजसिंह पंवार ने कहा कि जिला समिति स्तर पर जांच बैठाई गई है और घटना वाले कमरे की स्थिति की रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
NSUI जिलाध्यक्ष ऋतिक पटेल ने कहा, “ABVP का चाल, चरित्र और चेहरा फिर सामने आ गया है। शिक्षा के मंदिर जैसे पवित्र स्थल पर ऐसी हरकतें निंदनीय हैं। यदि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो NSUI उग्र आंदोलन करेगी।”