थाने के बैंच पर ही रिश्वत मांगते ASI कैमरे में कैद, बोला- गंभीर मामलों में पुलिस पैसा लेती है, क्योंकि सबको बांटना पड़ता है, एसपी भी लेते हैं
Sunday, Nov 02, 2025-11:10 PM (IST)
(शाजापुर): मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब एक ऐसा ही मामला शाजापुर से सामने आया है,जहां पर ASI रिश्वत की मांग करते कैमरे में कैद हो गया है। इससे शर्मनाक क्या हो सकता है कि जिस पुलिस से जनता न्याय की उम्मीद रखती है उसी विभाग का कर्मचारी सरेआम रिश्वत की मांग कर रहा है ।
ASI भंवर सिंह रिश्वत की मांग करते हुए साफ देखे जा सकते हैं । वीडियो वायरल होने के बाद एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने ASI को सस्पेंड करके लाइन अटैच कर दिया है।
गंभीर प्रवृति के प्रकरणों में पुलिस इसलिए पैसा लेती है क्योंकि सबको बांटना पड़ता है-भंवर सिंह
जानकारी के मुताबिक शाजापुर जिले के बेरछा थाने में पदस्थ एएसआई भंवर सिंह थाना परिसर में ही बैंच पर बैठकर रिश्वत की मांग कर रहे हैं। भंवर सिंह कह रहे है कि 'मैं बोल दिया हूं आप सीधे साहब से मिल लो... जो मुझे आदेश मिला है, वह मैं बता चुका हूं। यह गंभीर प्रकृति का मामला है और जांच में जाता है । इनमें एडीपीओ लेता है वहां वाला लेता है और भी जगह देना पड़ता है। भंवर सिंह कह रहे है कि गंभीर प्रवृति के प्रकरणों में पुलिस इसलिए पैसा लेती है क्योंकि सबको बांटना पड़ता है, एसपी भी लेते हैं।
ASI को सस्पेंड करके किया गया लाइन अटैच
इस वीडीयो के सामने आने के बाद हड़ंकप मच गया। एसपी ने फौरन कार्रवाई करते हुए ASI भंवर सिंह को सस्पेंड कर लाइन अटैच कर दिया है और आगे की जांच जारी है। वहीं दूसरी ओर रिश्वत की मांग करने वाले एएसआई भंवर सिंह ने वीडियो को फेक बताया है और कहा है कि यह वीडियो AI से बनाया गया है। लिहाजा थाना परिसर में ही ASI की रिश्वत मांग से हर कोई हैरान है।

