BJP MLA के विवादित शब्द! बोले-भारत में भी हो सकते हैं नेपाल जैसे हालात, गृहयुद्ध की जताई आशंका!
Thursday, Sep 11, 2025-09:12 PM (IST)

गुना (मिसबाह नूर): गुना से बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य ने पड़ोसी देशों में हो रही घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए बड़ा बयान दे डाला है।शाक्य ने कहा कि मौजूदा हालात भारत के लिए भी चुनौतीपूर्ण साबित हो सकते हैं, इसलिए युवाओं को इसके लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने विवादित बोलते हुए कहा कि भारत में नेपाल जैसै हालात हो सकते हैं, यहां भी गृहयुद्ध छिड़ सकता है । इसलिए 18 से 30 साल के युवाओं को सैन्य प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए।
BJP MLA के विवादित शब्द! बोले-भारत में भी हो सकते हैं नेपाल जैसे हालात, गृहयुद्ध की जताई आशंका!#PannalalShakya #BjpMla @DrMohanYadav51 @jitupatwari pic.twitter.com/siH4kGZcPE
— Punjab Kesari-MadhyaPradesh/Chhattisgarh (@punjabkesarimp) September 11, 2025
शाक्य ने कहा कि लंका में आग लग गई, बांग्लादेश में तख्तापलट हो गया, पाकिस्तान में आतंकवादियों की फौज पैदा हो रही है और नेपाल भी बर्बाद कर दिया गया। अब सबकी निगाहे हिंदुस्तान पर है, अपने देश में भी गृहयुद्ध छिड़ सकता है क्योंकि घटनाएं ही ऐसी हो रही हैं । इस ओर तत्काल ध्यान देने की जरुरत है।
विधायक शाक्य ने सुझाव दिया कि देश के 18 से 30 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को अनिवार्य रूप से सैन्य प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए। बदलते हालात में राष्ट्र की सुरक्षा और समाज की मजबूती के लिए यह कदम जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते ऐसी तैयारी नहीं की गई, तो भारत में भी गंभीर स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
शाक्य ने मंच से स्पष्ट कहा कि वे गुना कलेक्टर से अनुरोध करेंगे कि उनकी बात को लिखित रूप में भारत सरकार के गृह मंत्रालय तक पहुँचाया जाए। लिहाजा पन्ना लाल शाक्य का ये बयान काफी चर्चित हो रहा है। पन्नालाल शाक्य राज्य स्तरीय जूडो एवं बॉक्सिंग प्रतियोगिता के समापन समारोह पर ये शब्द बोले हैं।