MP में मदरसे से निकले नकली नोटों के बंडल! इमाम के कमरे में मिली 12 लाख की फेक करेंसी
Sunday, Nov 02, 2025-04:54 PM (IST)
खंडवा। जिले के जावर थाना क्षेत्र के ग्राम पैठियां (मछौड़ी रैय्यत) में एक मदरसे से बड़ी मात्रा में नकली नोट बरामद होने से सनसनी फैल गई। मस्जिद में इमाम के रूप में कार्यरत जुबेर पिता अशरफ अंसारी के कमरे से पुलिस ने नकली नोटों के कई बंडल बरामद किए हैं।
अब तक करीब 12 लाख रुपए के नकली नोट गिने जा चुके हैं, जबकि पुलिस को 16 लाख से अधिक नकली नोट मिलने की आशंका है।
महाराष्ट्र पुलिस की सूचना से खुला राज
मामला तब उजागर हुआ जब मालेगांव (महाराष्ट्र) पुलिस ने जुबेर और उसके एक साथी को 10 लाख रुपए के नकली नोटों सहित गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने खंडवा के मदरसे का खुलासा किया, जिसके बाद महाराष्ट्र पुलिस ने सूचना खंडवा पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व अधिकारी मदरसे पहुंचे और वहां छापेमारी कर नकली नोटों का जखीरा बरामद किया। गिनती और जांच का काम अभी जारी है।
किराए के कमरे में चल रहा था खेल
पुलिस के अनुसार, जुबेर बुरहानपुर जिले के हरिपुरा का रहने वाला है और मदरसे की ऊपरी मंजिल पर किराये के कमरे में रहता था। पुलिस को शक है कि यह कोई स्थानीय नेटवर्क नहीं, बल्कि नकली नोटों की बड़ी तस्करी गिरोह का हिस्सा हो सकता है।
जांच जारी, नेटवर्क की तलाश
फिलहाल पुलिस जुबेर से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि नोट कहां से छपे और कहां सप्लाई होने वाले थे। एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है।
पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में नकली नोटों के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हो सकता है।

