इंदौरी पोहे और चाट के फैन हुए कप्तान सूर्यकुमार, बोले- इंदौर आने के बाद मैं सब कुछ खाता हूं, ड्रेसिंग रूम के राज भी किए साझा

Tuesday, Oct 14, 2025-07:24 PM (IST)

इंदौर: भारतीय टी-20 क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव सोमवार रात इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित ‘सेवा वाली दिवाली’ कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने न केवल अपने खेल और अनुभव साझा किए, बल्कि ड्रेसिंग रूम के मजेदार किस्से भी लोगों के सामने रखे।

PunjabKesari, Suryakumar Yadav, T20 captain, India cricket team, Indori Poha, Mumbai's Vada Pav

इंदौरी पोहे की जमकर की तारीफ
सूर्यकुमार ने हंसी के साथ बताया कि मुंबई का वड़ा पाव हो या इंदौर का पोहा, दोनों उनके लिए 50-50 हैं। उन्होंने कहा, मुझे जो अच्छा लगता है, मैं खा लेता हूं, बस सेहत का ध्यान रखता हूं।

ड्रेसिंग रूम के राज भी किए साझा
ड्रेसिंग रूम की मस्ती के बारे में उन्होंने साझा किया कि अर्शदीप सिंह और शुभमन गिल सबसे ज्यादा मस्ती करते हैं, जबकि अभिषेक शर्मा आते ही म्यूजिक प्ले कर देते हैं। सूर्यकुमार ने बताया कि इस मस्ती से उनकी टीम का स्ट्रेस दूर हो जाता है। कभी-कभी इस बात पर भी बहस हो जाती है कि किसका पसंदीदा गाना बजे। आपको बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JITO) ने किया था। सूर्यकुमार ने इंदौर के लोगों और खाने की तारीफ करते हुए कहा कि वह दोनों को 10 में से 10 अंक देंगे। कार्यक्रम में बच्चों और युवाओं के लिए सेवा और शिक्षा को बढ़ावा देने के कई कदम भी उठाए गए। सूर्यकुमार के अनुभव और ड्रेसिंग रूम की मस्ती की बातें श्रोताओं के लिए एक प्रेरणादायक और हल्का-फुल्का मनोरंजन भी बन गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News