संत प्रेमानंद के लिए कांग्रेस के मुस्लिम विधायक ने मांगी दुआ,बोले- इंसानियत के प्रतीक प्रेमानंद जी हमेशा स्वस्थ्य रहें

Friday, Oct 10, 2025-07:01 PM (IST)

भोपाल (इजहार हसन खान):समाज में प्रेम, सौहार्द और भाईचारे की मिसाल कायम करने वाले संत प्रेमानंद जी महाराज के अस्वस्थ होने की खबर के बाद देशभर में उनके स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थनाओं का दौर जारी है। खास बात यह है कि इस प्रार्थना में सिर्फ हिंदू अनुयायी ही नहीं, बल्कि मुस्लिम समाज के लोग भी शामिल हो गए हैं।

PunjabKesari, Sant Premanand Ji health news, Arif Masood post, Hindu Muslim unity, Madhya Pradesh harmony, Bhopal viral news, communal harmony India, interfaith unity, peace and brotherhood, MP viral post, Sant Premanand Ji latest update, Muslim MLA prayers, India unity example

भोपाल की मध्य विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट साझा करते हुए संत प्रेमानंद जी के जल्द स्वस्थ होने की दुआ की है। उन्होंने लिखा है कि ‘आज के दौर में इंसानियत और सद्भाव के प्रतीक, आदरणीय संत प्रेमानंद जी महाराज के अस्वस्थ होने का समाचार मिला। मालिक से दुआ है कि वे शीघ्र पूर्ण रूप से स्वस्थ हों और अपनी प्रेरक वाणी से यूं ही समाज का मार्गदर्शन करते रहें। उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घ आयु की दिल से दुआ करता हूं।’ आरिफ मसूद का यह संदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे हिंदू-मुस्लिम एकता की अनोखी मिसाल के रूप में देख रहे हैं।

आज के दौर में इंसानियत और सद्भाव के प्रतीक, आदरणीय संत #प्रेमानंद जी #महाराज के अस्वस्थ होने का समाचार मिला।

मालिक से दुआ है कि वे शीघ्र पूर्ण रूप से स्वस्थ हों और अपनी प्रेरक वाणी से यूँ ही समाज का मार्गदर्शन करते रहें।

उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घ आयु की दिल से दुआ करता हूँ pic.twitter.com/ubSmPwNDlv

— Arif Masood (@arifmasoodbpl) October 10, 2025


मुस्लिम युवक ने जताई थी किडनी दान की इच्छा
इससे पहले एक मुस्लिम युवक ने भी इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए संत प्रेमानंद जी को अपनी एक किडनी दान करने की इच्छा जताई थी। उस वक्त भी सोशल मीडिया पर यह खबर जमकर चर्चा में रही थी। अब विधायक आरिफ मसूद की इस पोस्ट ने एक बार फिर धर्म से ऊपर उठकर इंसानियत की भावना को जीवंत कर दिया है।

संत प्रेमानंद जी.. मानवता के संदेशवाहक
संत प्रेमानंद जी अपने प्रवचनों में हमेशा मानवता, प्रेम और सद्भाव का संदेश देते रहे हैं। उनकी वाणी हमेशा समाज को जोड़ने और एकता का मार्ग दिखाने वाली रही है। आज जब वे अस्वस्थ हैं, तो हर वर्ग, हर धर्म और हर समुदाय के लोग उनके लिए दुआएं कर रहे हैं। यह नजारा भारत की गंगा-जमुनी तहज़ीब और आपसी भाईचारे की सजीव मिसाल बन गया है।

PunjabKesari , Sant Premanand Ji health news, Arif Masood post, Hindu Muslim unity, Madhya Pradesh harmony, Bhopal viral news, communal harmony India, interfaith unity, peace and brotherhood, MP viral post, Sant Premanand Ji latest update, Muslim MLA prayers, India unity example

लोगों ने कहा.. यही है असली भारत
सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार विधायक मसूद की पोस्ट पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई लोगों ने लिखा कि ‘यही है असली भारत, जहां धर्म नहीं, दिल की बात मायने रखती है।’ तो कुछ ने कहा कि ‘संत प्रेमानंद जी जैसे लोग ही समाज में एकता और प्रेम के प्रतीक हैं।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News