मध्य प्रदेश के 12 मंत्रियों पर आपराधिक केस! टॉप पर हैं BJP के ये कद्दवार कैबिनेट मंत्री! ADR रिपोर्ट में बड़े खुलासे

Saturday, Sep 06, 2025-08:14 PM (IST)

ADR REPORT (MP DESK): एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी ADR की रिपोर्ट में बड़े खुलासे हुए हैं। मध्यप्रदेश के 12 मंत्रियों पर आपराधिक केस हैं । 31 मंत्रियों में से 12 मंत्रियों के खिलाफ मामले दर्ज हैं। 3 मंत्रियों पर हत्या के प्रयास, भड़काऊ बयान, महिलाओं के प्रति अपमानजनक व्यवहार जैसे गंभीर प्रकरण हैं। जबकि दूसरी ओर 9 मंत्रियों पर साधारण धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस लिस्ट में टॉप पर ‘कैलाश विजयवर्गीय’ का नाम है।

लिस्ट में टॉप पर ‘कैलाश विजयवर्गीय’  

PunjabKesari

प्रदेश और देश के कद्दावर नेता MP सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पर 5 मामले दर्ज हैं जिनमें 6 गंभीर धाराएं और 14 दूसरी धाराएं शामिल हैं। इन मामलों में भड़काऊ बयान देने, साम्प्रदायिक सौहार्द जैसे कई मामले हैं। हालांकि, किसी मामले में विजयवर्गीय पर आरोप साबित नहीं हुए हैं।

वहीं अगर दूसरे मंत्रियों का बात करें तो मंत्री इंदर परमार पर हत्या के प्रयास का केस हैं  । दिलीप जायसवाल पर धोखाधड़ी और जालसाजी का केस, मंत्री दिलीप अहिरवार पर 3 मामले दर्ज हैं। वहीं मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ भी दो केस हैं जबकि नागर सिंह पर मोटर व्हीकल एक्ट में मामला दर्ज है।

आपको बता दें कि एडीआर ने 27 राज्यों, 3 केंद्र शासित प्रदेश और केंद्र सरकार के कुल 643 मंत्रियों के चुनाव के दौरान जमा किए गए एफिडेविट के विश्लेषण पर रिपोर्ट पेश की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News