विवाहित पूर्व सरपंच से प्रेम विवाह करवाकर ममता अहिरवार से बनी थी ममता अर्चना सिंह, अब फंदे से लटका मिला शव
Thursday, Oct 30, 2025-04:56 PM (IST)
छतरपुर (राजेश चौरसिया): मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के ग्राम देरी के पूर्व सरपंच कौशलेंद्र सिंह बब्लू की दूसरी पत्नी ममता सिंह (अहिरवार) का शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला है। मामले में हत्या की आशंका पर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद दांगी ने दो लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ा है।

जानकारी के मुताबिक, छतरपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पठापुर रोड स्थित कौशलेंद्र सिंह जो कि ग्राम देरी का पूर्व सरपंच है जिसकी दूसरी पत्नी ममता सिंह (अहिरवार) के साथ कौशलेंद्र और उसकी पहली पत्नी कमल सिंह के दोनों पुत्र दीप राज, मानवेंद्र के द्वारा विगत माह पूर्व चाकू और तलवार से जानलेवा हमला किया था जिस पर तीनों लोगों पर 307 का मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया था।

वहीं अब जेल से छूटने के बाद कुछ दिनों से विवाद की स्थिति फिर से चल रही थी, जहां कल रात्रि में सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पठापुर रोड स्थित ममता अहिरवार के मकान के अंदर उनका शव कमरे में फांसी के फंदे से लटका हुआ संदिग्ध हालात में मिला है। इस घटना से इलाके और मोहल्ले में सनसनी फैल गई।

जहां देर रात्रि सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद दांगी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मृत शव को जिला अस्पताल लाया गया है। वहीं कोतवाली पुलिस ने दो लोगों को संदेह के आधार पर पूछ-ताछ के लिए उठाया है, वहीं अब सिटी कोतवाली TI अरविंद दांगी और पुलिस टीम घटना और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

