कमरा नंबर 15 से पकड़ा गया अर्धनग्न मोहम्मद शोएब! 500 के नोटों से पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का पर्दाफाश

Monday, Sep 01, 2025-02:42 PM (IST)

दुर्ग (हेमंत पाल) : जिस होटल के बोर्ड पर लिखा था आपकी सेवा में तत्पर, वहीं भीतर चल रही थी इंसानियत को शर्मसार करने वाली सौदेबाज़ी। मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के बीचों बीच गदा चौक स्थित होटल ईशा का है, जहां जिस्म का बाज़ार सजता था, रजिस्टर में नामों की बुकिंग होती थी और कमरे के दरवाज़े बंद होते ही शुरू होता था एक गुनाह का 'शो'। लेकिन आखिरकार, दुर्ग पुलिस ने इस 'शर्म के सौदे' पर ताला लगा दिया। साथ ही होटल मैनेजर, एक ग्राहक और खुद होटल के मालिक यानी तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इस कार्रवाई को अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम, 1956 के तहत अंजाम दिया।

500 के नोटों से खुला राज़, पुलिस का मास्टर प्लान कामयाब

सूचना मिली थी, लेकिन बिना सबूत के कोई कदम नहीं बढ़ सकता था। इसलिए पुलिस ने एक रणनीति रची । एक पुलिसकर्मी को "प्वाइंटर" बनाकर होटल भेजा गया। उसके हाथ में 500-500 रुपये के स्याही लगे चिन्हित नोट दिए गए और इशारा दिया गया कि- रूम में पहुंचकर एक मिस्ड कॉल कर देना। पुलिस को योजना सफल हुई और जैसे ही कॉल आया, पुलिस टीम ने होटल में धड़धड़ाते कदमों के साथ दबिश दी और जो दृश्य सामने आया, वो चौंकाने वाला था।

PunjabKesari

कमरे में मिला 'गुनाह का रजिस्टर', मोबाइल में लड़कियों की तस्वीरें

तलाशी के दौरान होटल मैनेजर शिव कुमार कुर्रे के पास वही चिन्हित नोट मिले। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती। जिन कमरों में सुकून की उम्मीद होती है, वहां पुलिस को आपत्तिजनक सामग्री मिली साथ ही Realme और Oppo ब्रांड के 03 मोबाइल फोन, जिनमें लड़कियों की तस्वीरें और ग्राहकों से बातचीत के स्क्रीनशॉट मौजूद थे।

एक रजिस्टर, जिसमें लिखा था - कौन लड़की किस ग्राहक के पास कब और कितने घंटे के लिए गई

कमरा नंबर 15 से पकड़ा गया मोहम्मद शोएब नामक युवक, जो उस समय 'सेवा' लेने आया था। उसके कब्जे से भी आपत्तिजनक सामग्री और मोबाइल बरामद हुए।

PunjabKesari

मालिक के कहने पर करता था सब कुछ – मैनेजर ने उगले राज़

पूछताछ में होटल मैनेजर शिव कुमार ने बताया कि यह सारा कारोबार होटल के मालिक निक्कु उर्फ अमित के इशारे पर चलता था। वह लड़कियों को बुलाता, ग्राहकों से सौदे करता और कमरों में ‘सामग्री’ भिजवाता। होटल के कमरों के बाहर भले ही साइलेंस बोर्ड लगे थे, लेकिन अंदर 'पैसों की खनक' बजती साफ सुनाई देती थी।

तीनों आरोपी सलाखों के पीछे, जांच में और भी नाम सामने आने की संभावना

थाना वैशाली नगर में अपराध क्रमांक 292/2025 दर्ज हुआ है। आरोपीगण पर धारा 3, 4, 5, 7 के तहत केस दर्ज किया गया है और उन्हें न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है। पुलिस रजिस्टर और मोबाइल डेटा के आधार पर अन्य संलिप्त व्यक्तियों की तलाश कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि यह एक संगठित रैकेट है, जिसके तार शहर के कई होटलों और दलालों से जुड़ सकते हैं। शर्म की बात ये है कि ये धंधा किसी सुनसान कोने में नहीं, बल्कि शहर के बीचोंबीच, एक चर्चित होटल की चकाचौंध में चल रहा था– जहां गुनाह के खरीदार ग्राहक बनकर आते थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News