उप राष्ट्रपति राधाकृष्णन की जीत पर बोले कैलाश! ये NDA की अटूट एकता और इंडी गठबंधन के बिखराव की जीत
Wednesday, Sep 10, 2025-03:14 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन की जीत पर खुशी जाहिर की है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि ये जीत एनडीए की अटूट एकता का प्रतीक है। इंडी गठबंधन का निरंतर बिखराव हो रहा है। कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ये जीत बताती है कि हमारे नेतृत्व में ताकत क्या है और नरेंद्र मोदी की क्षमता एक बार फिर से दिखाई दी।
राहुल गांधी और इंडी गठबंधन नेता सिर्फ देश को बदनाम कर रहे
उन्होंने आगे कहा बेचारी ईवीएम भी बदनामी से बच गई क्योंकि यहाँ वोट बैलेट से होते है। राहुल गाँधी और इंडी गठबंधन के नेता सिर्फ और सिर्फ देश को बदनाम कर रहे हैं। प्रजातंत्र को और प्रजातांत्रिक संस्थाओं को बदनाम कर रहे है। आप देश का माहौल ख़राब करना चाहते हैं, श्रीलंका, नेपाल और बांग्लादेश जैसे इस देश को जलाना चाहते हैं । यहाँ राष्ट्रीय भक्ति पनपती है इसलिए आपका षड्यंत्र नहीं चलेगा और आपके चेहरे बेनकाब हो रहे हैं।