विश्व हिन्दू परिषद की लीगल सेल बैठक में बोले कानून मंत्री मेघवाल! जो VHP लीगल सेल विषय रखता है हम उन पर कानून बनाने की कोशिश करते हैं!
Saturday, Sep 13, 2025-05:41 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): विश्व हिन्दू परिषद की लीगल सेल की अखिल भारतीय दो दिवसीय बैठक इंदौर में आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, पूर्व न्याय मूर्ति वीएस कोकजे ने शिरकत की।
विश्व हिंदू परिषद की बैठक में रखे विषयो से हमें कानून बनाने में मदद मिलती है-मेघवाल
VHP विधि प्रकोष्ठ की इस बैठक में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि देशभर में कानून में बदलाव लाने के लिए केंद्र सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले कार्यकाल में वक्त संशोधन बिल और लव जिहाद जैसे गंभीर कानून बनाए हैं। और आने वाले समय में ऐसे कई कानून बनाने की मांग पर जोर दिया है। विश्व हिंदू परिषद के लीगल सेल के हर साल आयोजित होने वाली अखिल भारतीय बैठक में तय किए गए मुद्दों से संविधान और धाराओं को बदलने में सुविधा मिलती है। विश्व हिंदू परिषद आगे भी इसी प्रकार सुझाव देता रहेगा और वकीलों की सकारात्मक राय मिलेगी तो संविधान संशोधन में केंद्र सरकार और बेहतर तरीके से काम करेगी ।
वहीं इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद लगातार देश में संविधान और गंभीर धाराओं को बदलने वाले कानून को लेकर मांग उठाती रही है और बदलाव के भी सुझाव भी दिए हैं। इस अखिल भारतीय बैठक में आने वाले प्रस्तावों पर मध्य प्रदेश शासन और केंद्र सरकार नए बिलों में सुधार करने की पूरी कोशिश करेगी ।
हमने "मछली-मगर" सबको ठिकाने लगाया है-मोहन
सीएम मोहन यादव ने कहा, अपनी सरकार के माध्यम से राज्य के अंदर मछली-मगर सबको ठिकाने लगाया है। कानून सब के लिए बराबर है। उन्होंने कहा मध्य प्रदेश सरकार तीनों कानूनों को लागू करने में सबसे तेजी से काम कर रही है। सरकार बनने के साथ ही हमने लाउड स्पीकर के शोर को नियंत्रित किया। आप अपने-अपने धर्म की इबादत करो, इसमें कोई मनाही नहीं है, लेकिन कानून का पालन तो सबको करना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 60 हजार से ज्यादा माइक उतारने का काम किसी ने किया है तो हमारी सरकार के माध्यम से हुआ है। राज्य के अंदर मांस बेचने के लिए फूड सेफ्टी नियम का पालन करना होगा। दरअसल, हाल ही में भोपाल के हाई प्रोफाइल ड्रग तस्करी, रेप-ब्लैकमेलिंग और जमीन कब्जाने के मामले में मछली परिवार का नाम सामने आया है। कुछ दिन पहले मछली परिवार के करोड़ों के अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है। वहीं, इस परिवार का नेताओं से कनेक्शन भी सामने आता रहा है।