चूहों के काटने से मौत मामले में बड़ा खुलासा! बच्ची के अंतिम संस्कार की तैयारी कर चुका था प्रबंधन, बढ़ेगी मुश्किलें

Saturday, Sep 06, 2025-05:36 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्य प्रदेश के सबसे बड़े हॉस्पिटल एमवाय अस्पताल में चूहों के काटने से हुई मासूम की मौत के मामले में अब बड़ा खुलासा सामने आया है। अस्पताल प्रबंधन मृत बच्ची को लावारिस मानकर अंतिम संस्कार करने की तैयारी में था, लेकिन जयस कार्यकर्ता बच्ची के माता-पिता को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे और इस खेल का भंडाफोड़ कर दिया।

PunjabKesari

दरअसल धार जिले के सरदारपुर निवासी देवराम और उनकी पत्नी मंजू ने MY अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पिता ने कहा कि उनकी बच्ची बिल्कुल स्वस्थ थी, उसका मल छिद्र नहीं बना था। इसी कारण उसे भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने कहा था कि इलाज के दौरान अगर जरूरत होगी तो उन्हें फोन पर बुला लेंगे, लेकिन न तो फोन आया और न ही बच्ची की मौत की सूचना दी गई।

PunjabKesari

पिता का आरोप है कि अगर वे समय पर एमवाय अस्पताल नहीं पहुंचते, तो उनकी बच्ची का शव लावारिस समझकर अस्पताल वाले खुद अंतिम संस्कार कर देते। जयस की मांग है कि घटना में शामिल सभी दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही परिजनों को एक करोड़ रुपए का मुआवजा देने की मांग भी पार्टी के लोगों ने की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News