MP में करोड़ों के धान घोटाले का खुलासा! 3 राइस मिलर्स ने बेच दी 24000 क्विंटल धान
Sunday, Oct 26, 2025-07:00 PM (IST)
बालाघाट : मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। कस्टम मिलिंग के नाम पर करोड़ों रुपए के धान की हेराफेरी का खुलासा हुआ है। जिस चावल को शासन को जमा कराना था, उसे तीन मिलर्स ने खुले बाजार में बेच दिया। गड़बड़ी का खुलासा कलेक्टर द्वारा कराए गए भौतिक सत्यापन में हुआ, जिसके बाद तीनों राइस मिलर्स के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक, जांच में सामने आया कि तीनों राइस मिलर्स ने कस्टम मिलिंग नियमों का उल्लंघन करते हुए 23,808 क्विंटल धान का गबन किया है। इस धान की कुल कीमत 5 करोड़ 47 लाख 58 हजार रुपए बताई जा रही है।
जिन मिलर्स पर केस दर्ज हुआ है, उनमें
- श्री मातारानी राइस मिल, खैरलांज के संचालक
विवेक मिश्रा - मां पूर्णा राइस मिल, लांजी चिचोली के संचालक
विवेक मस्कर्रे - मां कमला देवी राइस मिल, गर्रा के संचालक सुधीर तिवारी और प्रतिनिधि विशाल गंगवानी शामिल हैं।
कलेक्टर के निर्देश पर जिला आपूर्ति अधिकारी आर.के. ठाकुर ने बताया कि विभाग ने तीनों मिलर्स से राशि वसूली की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभाग के पास इन मिलर्स की 3.92 करोड़ रुपए की अमानत राशि एफडी और बैंक गारंटी के रूप में जमा है, जिसे जब्त करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।

