पार्टी में मिला, दोस्ती की, फिर शादी का वादा कर बनाने लगा शारीरिक संबंध, अब दिया धोखा तो युवती ने करा दी FIR

Tuesday, Oct 14, 2025-06:34 PM (IST)

जशपुर: छत्तीसगढ़ के पत्थलगांव थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने शादी का झांसा देकर 20 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वर्ष 2024 में दीदी के घर एक शादी समारोह के दौरान उसकी मुलाकात गांव के ही युवक अमन लकड़ा से हुई थी।

धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ी, जिसके बाद आरोपी ने शादी का वादा कर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता ने बताया कि आरोपी 14 सितंबर 2025 तक लगातार शादी का झांसा देकर उसका शोषण करता रहा। लेकिन जब उसने विवाह के लिए दबाव डाला, तो आरोपी ने शादी से साफ इनकार कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया।

PunjabKesari, False promise of marriage, rape, physical relationship, Jashpur News, Crime, Chhattisgarh News

पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की, जहां उसने अपना अपराध कबूल किया। एएसपी अनिल कुमार सोनी ने बताया कि पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। जशपुर पुलिस महिलाओं और बच्चों से जुड़े अपराधों को लेकर बेहद संवेदनशील है। ऐसे मामलों में दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News