पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंची नाबालिग, 8 माह की गर्भवती निकली...अपनों ने ही खेला था गंदा खेल
Friday, Nov 28, 2025-01:25 PM (IST)
मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां पोरसा थाना क्षेत्र में पेट दर्द की शिकायत के बाद एक नाबालिग अस्पताल पहुंची। चेकअप के बाद डॉक्टर भी हैरान रह गए। किशोरी आठ महीने की गर्भवती निकली। किशोरी की हालत गंभीर थी, जिसके चलते उसे तत्काल ग्वालियर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया। ग्वालियर में इलाज के दौरान किशोरी ने एक मृत शिशु को जन्म दिया। जन्म के बाद भी पीड़िता की हालत नाजुक बनी हुई है और वह डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में है।
चचेरे भाई पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
गर्भावस्था का खुलासा होने के बाद जब पुलिस और डॉक्टरों ने किशोरी से पूछताछ की, तो उसने बताया कि उसके साथ यह कृत्य किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि उसके ही चचेरे भाई ने किया था। परिवार के भीतर से सामने आया यह आरोप रिश्तों को शर्मसार करने वाला है और इलाके में गहरा आक्रोश पैदा कर रहा है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपी की तलाश तेज
पीड़िता के बयान के आधार पर पोरसा पुलिस ने आरोपी चचेरे भाई के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है।

