MP : किसान की निर्मम हत्या, बेटी पर अभद्र कमेंट करने के विरोध पर कुल्हाड़ी से काटा

Thursday, Oct 30, 2025-07:03 PM (IST)

टीकमगढ़ : मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के मोगना गांव में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। मामूली विवाद ने इतना विकराल रूप ले लिया कि 45 वर्षीय किसान दशरथ यादव की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी गई, जबकि परिवार के 8 सदस्य, जिनमें उनकी दो बेटियां भी शामिल हैं, गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, दशरथ यादव ने गांव के कुछ लोगों द्वारा उनकी बेटियों पर किए जा रहे आपत्तिजनक तंज का विरोध किया था। इसी बात पर कहासुनी बढ़ी और मामला खूनी संघर्ष में बदल गया। गुस्साए आरोपियों ने लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। दशरथ यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बीच-बचाव करने आई बेटियों को भी बुरी तरह पीटा गया। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे। घायलों को टीकमगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन वे गहरे सदमे में हैं।

मृतक के परिजनों ने गांव के ही सत्येंद्र सिंह, घनश्याम, राजाराम, वीर सिंह समेत 11 लोगों पर हमला और हत्या का आरोप लगाया है। परिवार का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच पहले से रंजिश चल रही थी, और इस बार आरोपियों ने मौका पाकर हमला कर दिया। घटना के बाद से मोगना गांव में दहशत और तनाव का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि दशरथ यादव शांत स्वभाव के व्यक्ति थे, जिन्होंने अपनी बेटियों की रक्षा करते हुए जान गंवा दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News