प्रेमानंद महाराज के लिए मुस्लिमों ने मंदिर में की पूजा! माता रानी से अच्छे स्वास्थ्य की मांगी दुआ
Friday, Oct 17, 2025-03:21 PM (IST)

उमरिया : विश्व विख्यात संत प्रेमानंद महाराज के देशभर में दुआएं की जा रही है। लेकिन मध्य प्रदेश के उमरिया में हिंदुओं ने ही नहीं बल्कि मुस्लिमों ने भी उनकी अच्छी सेहत के लिए मंदिर में पूजा अर्चना की। अद्भुत सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल उमरिया जिले में देखने को मिली। जहां हिंदू मुस्लिम एकता मंच के सदस्यों ने पहले करबला उमरिया पहुंचकर प्रेमानंद महाराज के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए दुआ मांगी। इसके बाद सभी सदस्य ज्वालामुखी माता मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने मां ज्वालामुखी के समक्ष आरती और अगरबत्ती अर्पित कर महाराज के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की।
कहा जा सकता है कि दुनिया भर में प्यार का संदेश पहुंचाने वाले संत के लिए हिंदू मुस्लिम का एक होना सचमुच ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की झलक दिखा रहा था। मंच के संस्थापक मो. असलम शेर ने कहा, “जब सुना कि प्रेमानंद महाराज अस्वस्थ हैं, तो हमारे दिल से आवाज़ आई कि चलो दुआ करें, चलो प्रार्थना करें। जब नीयत नेक हो, तो खुदा और भगवान दोनों सुनते हैं। आज हमने करबला में सिर झुकाकर दुआ मांगी और मंदिर में हाथ जोड़कर प्रार्थना की यही सच्चा भारत है।”
मंच के संयोजक राजेंद्र कोल ने कहा, “आज का आयोजन केवल दुआ या पूजा नहीं, बल्कि एकता और मानवता की प्रतीक तस्वीर है। प्रेमानंद महाराज जैसे संत हमेशा प्रेम और सत्य का संदेश देते हैं, और यह कार्यक्रम उन्हीं मूल्यों के प्रति हमारी निष्ठा का प्रतीक है।” उमरिया का यह अद्भुत नज़ारा इस बात का प्रमाण है कि जब दिल मिलते हैं, तो धर्म की सीमाएं मिट जाती हैं - और यही भारत की असली ताकत है।