ओंकारेश्वर पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा बोले-बिहार चुनाव में 10-10 हजार में लोग खरीदे गए, EC ने NDA की सरकार को जिताने के लिए मेहनत की
Monday, Nov 17, 2025-04:28 PM (IST)
खंडवा(मुश्ताक मंसूरी): कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और बिजनेसमैन राबर्ट वाड्रा सोमवार को ओंकारेश्वर पहुंचे। भगवान ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने आए वाड्रा ने बिहार चुनाव और पीएम नरेंद्र मोदी की भविष्यवाणी पर बड़ा बयान दिया है। वाड्रा ने कहा कि EC ने NDA की सरकार को जिताने के लिए मेहनत की है।
वाड्रा ने कहा कि बिहार की जनता इस रिजल्ट से खुश नहीं है। लोगों को 10-10 हजार रुपए देकर खरीदा गया। यह सब रोकना चाहिए था, चुनाव आयोग ने आंखें मूंद लीं। अगर चुनाव बैलेट पेपर से हों तो रिजल्ट बदल जाएगा।”
महागठबंधन एकजुट है, कोई फूट नहीं होगी-वाड्रा

प्रधानमंत्री की महागठबंधन में टूट की भविष्यवाणी को वाड्रा ने खारिज करते हुए कहा “सब एकजुट हैं… हार से भी सीखते हैं। राहुल गांधी लोगों के बीच जाकर उनकी लड़ाई लड़ रहे हैं।” उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन की मजबूत जमीन है और अगर निष्पक्ष चुनाव हों तो नतीजे “पूरी तरह एकतरफा” आएंगे।
चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप
वाड्रा ने बिहार चुनाव को लेकर चुनाव आयोग पर भी बड़ा आरोप लगाया “महिलाओं को चुनाव से पहले 10-10 हजार रुपए बांटे गए, तब चुनाव आयोग कहां था? आयोग पूरी तरह एनडीए और भाजपा के साथ खड़ा दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि बिहार के युवा, छात्र, महिलाएं सभी बदलाव चाहते हैं और राहुल गांधी इन्हीं मुद्दों पर लोगों के बीच जा रहे हैं।
बयान से राजनीतिक हलचल तेज
वाड्रा के इस बयान ने मध्यप्रदेश और बिहार की सियासत में हलचल बढ़ा दी है। एक तरफ धार्मिक यात्रा, दूसरी तरफ बिहार चुनाव पर बड़ा हमला कांग्रेस की बड़ी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।
मेरी धार्मिक आस्था है, “प्रण लिया था, दोबारा आऊंगा”

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान ओंकारेश्वर आने की याद करते हुए वाड्रा ने कहा “तब प्रण लिया था कि फिर आऊंगा। इसलिए आज आया हूं। नर्मदा मैया और भगवान ओंकार का आशीर्वाद लेकर मन शांत हुआ।” ओंकारेश्वर आगमन पर कांग्रेस नेताओं ने फूल-मालाओं से वाड्रा का स्वागत किया।

