हाथ से उखड़ी लाखों में बनी सड़क, PWD मंत्री ने कंपनी को किया ब्लैकलिस्ट
Saturday, Jul 13, 2024-04:45 PM (IST)

भोपाल : राजधानी भोपाल से सटे बैरसिया में सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का बड़ा खेल सामने आया है। जहां 60 लाख से ज्यादा में बनी सड़क हाथों से उखड़ रही है। लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री राकेश सिंह ने जांच के बाद सड़क निर्माण करने वाली कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर दिया। साथ ही सड़क निर्माण उपयंत्री को भी निलंबित कर दिया है।
यह वीडियो मेरे संज्ञान में आया है,जांच दल कल मौके पर पहुँचेगा और परीक्षण उपरांत तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित होगी। pic.twitter.com/jAVFXVt8TC
— Rakesh Singh (@MPRakeshSingh) July 11, 2024
कल एक वीडियो के माध्यम से सड़क निर्माण में लापरवाही का मामला मेरे संज्ञान में आया था उसपर मुख्य अभियंता भोपाल परिक्षेत्र की उपस्थिति में विजिलेंस टीम व कार्यपालन यंत्री केंद्रीय प्रयोगशाला के सदस्यों के साथ उस मार्ग का निरिक्षण किया गया।1️⃣ pic.twitter.com/Bn0NpzbCjd
— Rakesh Singh (@MPRakeshSingh) July 12, 2024
दरअसल, भोपाल के बैरसिया की रमचुरा-कचनारिया सड़क का एक वायरल वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स अपने हाथों से रोड को खोदता दिख रहा था, वीडियो में साफ दिख रहा है कि सड़क बड़े आराम से हाथ उखड़ रही है। शख्स सड़क उखाड़ते उखाड़ते निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहा था। बताया जा रहा है कि हाल ही में बनी इस सड़क पर लगभग 60 लाख रुपए का खर्च आया था।
प्रथम दृष्ट्या कमी पायी जाने पर संबंधित ठेकेदार का ठेका निरस्त कर उसे ब्लैकलिस्ट करने की कार्यवाही के साथ ही उपयंत्री को निलंबित कर दिया गया है।
— Rakesh Singh (@MPRakeshSingh) July 12, 2024
निर्माण कार्यो में किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।2️⃣
वीडियो वायरल होने के बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए पीडब्लूडी मंत्री राकेश सिंह ने सड़क की जांच का आदेश दिया था। शुक्रवार को विभाग के अफसर जब मौके पर जांच करने पहुंचे तो पाया कि रोड की थिकनेस मानक से कम पाई गई और बी.सी. कार्य की ग्रेडिंग भी निर्धारित मापदंडों के अनुरूप नहीं थी। इसके बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने सड़क निर्माण करने वाली कंपनी और इंजीनियर पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।