बरसते पानी में बोलेरो कार में लगी आग, चालक ने कूद कर बचाई जान

Friday, Jul 26, 2024-08:30 PM (IST)

बुधनी (अमित शर्मा) : मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी की रेहटी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पान गुराडिया में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां बरसते पानी में चलती बोलेरो कार में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरी गाड़ी धू-धू कर जलने लगी।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, अजयसिंह राजपूत निवासी नीलकछार अपनी बोलेरो कार से ग्राम धनकोट से नीलकछार की ओर आ रहे थे, तभी ग्राम पान गुराडिया के पास उनकी गाड़ी के बोनट के पास से धुंआ निकलने लगा। धुंआ देखते ही उन्होंने अपनी गाड़ी रोकनी चाही, लेकिन जब तक वे गाड़ी रोकते तब तक गाड़ी में लपटे उठने लगी।

PunjabKesari

उन्होंने तुरंत गाड़ी में से छलांग लगाई और अपनी जान बचाई। इतने में गाड़ी रोड को छोड़ते हुए खेत में घुस गई और देखते ही देखते पूरी गाड़ी जल गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News