इंदौर में सनसनी, हेड कांस्टेबल के बेटे ने फंदे पर लटककर दी जान, माता-पिता भागवत कथा से लौटे तो पैरों तले खिसकी जमीन
Thursday, Oct 30, 2025-04:22 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर से एक सनसनीखेज मामला सामने आय़ा है। जूनी इंदौर पुलिस लाइन में रहने वाले एक हेड कांस्टेबल के बेटे ने आत्महत्या कर ली जिससे इलाके में हंड़कंप मच गया। मृतक युवक हर्ष के पिता सतीश गौड़ और मां भागवत कथा में गए हुए थे। इसी दौरान बेटे ने ऐसा घातक कदम उठा लिया।
युवक के माता-पिता भागवत कथा में गए थे
जब माता-पिता घर लौटे तो क्वार्टर के सामने बने कमरे में पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। लेकिन जब माता-पिता ने जब झांककर देखा तो हर्ष फंदे पर लटका हुआ था, नजारा देखकर पैरों तले जमीन खिसक गई।
24 साल का हर्ष गौड़ सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहा था
24 साल का हर्ष गौड़ सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहा था। संभवतः पढ़ाई के दबाव या अवसाद के कारण ही ऐसा कदम उठाने की संभावना जताई जा रही है। हर्ष के पिता एमजी रोड थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर पदस्थ हैं। लिहाजा जूनी इंदौर पुलिस मामले की जांच में जुटी गई , मौत की असली वजह तफ्तीश के बाद ही सामने आ पाएगी।


