Big Boss की तान्या मित्तल के भाई पर गंभीर आरोप, इन्फ्लूएंसर को दी जान से मारने की धमकी
Tuesday, Sep 16, 2025-04:17 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन): रियलिटी शो बिग बॉस में पहुंचकर सुर्खियां बटोरने वाली तान्या मित्तल एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई हैं। लेकिन इस बार वजह उनका भाई है। दरअसल, तान्या मित्तल के भाई अमितेश पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर विश्वम पंजवानी को धमकाया है।
आरोप है कि तान्या मित्तल पर फनी रील बनाने से नाराज़ होकर अमितेश पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे व्हाट्सएप और फेसबुक पर धमकी भरे संदेश भेजते रहे। इसके बाद वे बाउंसरों को साथ लेकर माधौगंज स्थित विश्वम पंजवानी के घर पहुंच गए और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
बताया जा रहा है कि विश्वम पंजवानी ने तान्या मित्तल के आलीशान घर और 100 से अधिक बॉडीगार्ड्स होने के दावों की हकीकत जानने के लिए एक रील बनाई थी। यही बात तान्या के भाई को नागवार गुज़री। सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर विश्वम पंजवानी बेहद डरे और भयभीत हैं। उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत माधौगंज थाना पुलिस से की है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस मामले में तान्या मित्तल के भाई अमितेश की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।